संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. लेकिन सदन में हंगामा देखने को मिल रहा है. पेट्रोल-डीजल, एलपीजी की लगातार बढ़ रही कीमतों और कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 100 से भी ज्यादा दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. और सदन में चर्चा की मांग की जा रही है. हंगामे के कारण शून्यकाल में कार्यवाही बाधित हुई
The second phase of the budget session has started in Parliament. But there is a commotion in the house. Opposition is creating a ruckus against the ever-increasing prices of petrol-diesel, LPG and the farmers' movement against agricultural laws for more than 100 days. And there is a demand for discussion in the House. Action interrupted in Zero Hour due to uproar
#BudgetSession2021 #ParliamentUpdate #oneindiahindi